Manu Kahin

कुछ याद आ रहा है ? नहीं ना! दिमाग पर थोड़ा जोर डालें। बात बहुत पुरानी नहीं है। थोड़ा अपने आप को पीछे धकेल, बचपन की ओर बढ़ें। सब कुछ याद आ जाएगा। वो डुगडुगी बजा कर आता हुआ एक व्यक्ति और हम चार पांच लोग एक साथ डब्बे में आंखें धंसा पिक्चर देख रहे हैं। जोर जोर से पुरानी फिल्मों के गाने बजते हुए।


विश्व का पहला मूवी प्रोजेक्टर था यह जिसका 1895 में जर्मनी के दो भाइयों ने अविष्कार किया था। हालांकि अब तो यह बीते दिनों की बात हो गई है। हमें दिख गया तो हमने सोचा क्यूं नहीं अपने साथ ही साथ आपको भी थोड़ा पीछे घुमा लाऊं।

मनीश वर्मा’मनु’

Share this article:
you may also like
No data found.