मनु कहिन, दिल की आवाज़ है! एक हस्ताक्षर है! एक धड़कन है! जो दिल से निकल कर, दिल मे उतर जाती है। कभी व्यंग्य के रूप मे, कभी छोटी सी कविता के रूप मे तो कभी लघुकथा के माध्यम से। आप इसे हमेशा अपने दिल के करीब पाते हैं। यह एक माध्यम है, लोगों से जुड़ने का, उनसे बातचीत करने का, उनके जज्बातों को समझने का, उनके भावनाओं के साथ अपने आप को जोड़ने का। मनु कहिन एक सार्थक प्रयास, एक छोटी सी कोशिश !